UPTET 2018: सातवें दिन भी नहीं सुधरी टीईटी की वेबसाइट, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की वेबसाइट सोमबार को भी ठप रही। लगातार 8वॉ दिन वेबसाइट के काम नहीं करने के कारण हजारों आवेदक परेशान रहे। इस प्रकरण की निगरानी सीधे बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार कर रहे हैं। रविवार को भी उन्होंने एनआईसी के अफसरों से बात कर समस्या के बाबत जानकारी ली।
एक हफ्ते तक वेबसाइट ठप होने के कारण अब वरिष्ठ अधिकारी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में इसकी घोषणा हो जाएगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए बीएड मान्य होने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी एलनगंज को उम्मीद थी टीईटी में इस बार 10 लाख से अधिक आवेदन मिलेंगे।
YouTube Channel Link:- Click Here
Blogger Comment
Facebook Comment