Current GS Question With Answer 2019 || current-affairs-2019 || Top 20 Questions

1. हाल ही में, कौन परेड में पहली बार सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली महिला ऑफिसर बनी है?
(a) रेखा भारद्वाज
(b) सीमा चावला
(c) नेहा मेनन
(d) भावना कस्तूरी
 2. इनमे से कौन हाल ही में, दूसरी बार वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति बने है?
(a) हूजो चावेज
(b) राफ़ाल कालाडेरा
(c) निकोलस मादुरो
(d) लुईस हरेर
3. हाल ही में, क्रिकेटर एल्बी मोर्कल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) आयरलैंड
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) इंग्लैंड
4. हाल ही में, 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World hindi day) मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 2006 से
(b) वर्ष 2002 से
(c) वर्ष 2000 से
(d) वर्ष 1998 से
5. हाल ही में, जारी WEF की ताजा रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष तक भारत दुनिया का तीसरा बड़ा उपभोक्ता बाजार होगा?
(a) वर्ष 2020 तक
(b) वर्ष 2030 तक
(c) वर्ष 2028 तक
(d) वर्ष 2040 तक
6. हाल ही में, गीता गोपीनाथ ने IMF की मुख्य अर्थशास्त्री का पदभार संभाला है, बताइए यह अब तक की IMF की कौनसी मुख्य अर्थशास्त्री हैं?
(a) 11वीं
(b) 10वीं
(c) 15वीं
(d) 18वीं
 7. हाल ही में, USA क्रिकेट ICC का कौनसा सदस्य बना है?
(a) 105वां
(b) 102वां
(c) 100वां
(d) 110वां
 8. हाल ही में, कौन तीन बार होपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने है?
(a) राफेल नडाल
(b) नोवाक जोकोविच
(c) एंडी मरे
(d) रोजर फेडरर
9.  केंद्र सरकार ने हाल ही में, आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
(a) 4%
(b) 10%
(c) 13%
(d) 18%
 10. हाल ही में, जवाहर नवोदय विद्यालय में 5,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की गयी है, जो अब कुल हो जाएगी?
(a) 34000
(b) 51000
(c) 46000
(d) 67000
 11. RBI ने हाल ही में, किसे डिजिटल पेमेंट समिति का चेयरमैन बनाया है?
(a) अभिनव मिश्रा
(b) सुरेश प्रताप सिंह
(c) नंदन नीलेकणि
(d) जमन रखिला
12. भारत ने हाल ही में, किस देश में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है?
(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) न्यूजीलैंड
13. हाल ही में, 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में किसे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है?
(a) क्रिश्चियन बेल
(b) जस्टिन हर्वित्ज
(c) रामी मालेक
(d) माहेरशला अली
14. किस टीम ने हाल ही में, प्रो कबड्डी सीजन-6 का खिताब जीता है?
(a) गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स
(b) दबंग दिल्ली
(c) पुणेरी पलटन
(d) बेंगलुरू बुल्स
15. हाल ही में, 04 जनवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया, बताइए यह कौनसा अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस था?
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पांचवा
(d) आठवा
16. हाल ही में, प्रशिद व्यक्तिव ‘रमाकांत आचरेकर’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) क्रिकेट प्रशिक्षक
(b) पूर्व मुख्यमंत्री
(c) गायक
(d) लेखक
17. केंद्र सरकार ने हाल ही में, किन 3 बैंकों के विलय को स्वीकृति प्रदान की है?
(a) एक्सिस बैंक, विजया बैंक और केनरा बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक
(c) इंडियन बैंक, विजया बैंक और पंजाब नेशनल बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक और आईसीआईसीआई बैंक
18. कौनसा देश हाल ही में, चंद्रमा की दूसरी ओर यान उतारने वाला दुनिया का पहला देश बना है?
(a) जापान
(b) रूस
(c) चीन
(d) अमेरिका
19. हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘कादर खान’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) अभिनेता
(b) वैज्ञानिक
(c) पूर्व मुख्यमंत्री
(d) पूर्व कमेंटेटर
20. हाल ही में, किन 2 देशों ने आधिकारिक रूप से यूनेस्को छोड़ने का निर्णय लिया है?
(a) नेपाल और कनाडा
(b) अमेरिका और इज़राइल
(c) बहरीन और मंगोलिया
(d) अफगानिस्तान और इज़राइल

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

How To Download Filmora Application || Filmora 9 || Filmora 7,8,9 Version Free 2020

How To Download Filmora Application || Filmora 9 || Filmora 7,8,9 Version Free 2020 Best Video Editor  Application.... Import & ...